IND vs SA: अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया के लिए ‘इंजीनियर क्रिकेटर’ ने किया डेब्यू

29

रांचीः रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली शृंखला का दूसरा मैच शुरू हो गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 14 ओवर के बाद स्कोर 57/2 है। रेजा हेन्ड्रिक्स और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। था उन्होंने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। डिकॉक ने आठ बॉल में पांच रन बनाए। शाहबाज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी के सख्त निर्देश, कहा-संचारी रोगों पर नियंत्रण को मेडिकल कॉलेजों-जिला अस्पतालों में बनाएं आइसोलेशन वार्ड

शाहबाज ने किया डेब्यू

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव किए गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्पा बावुमा और तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है। इंजीनियरिंग करने वाला शाहबाज मूल रूप से हरियाणा के हैं। लेकिन, घरेलू क्रिकेट बंगाल से खेलते हैं। उनके टैलेंट को सौरव गांगुली ने ही पहली बार पहचाना था। इससे पहले, शाहबाज भारतीय टीम में तो चुने गए थे। लेकिन, डेब्यू का मौका नहीं मिला. लेकिन, रांची में कप्तान शिखऱ धवन और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस ऑलराउंडर पर भरोसा जताया और प्लेइंग-XI में शामिल किया। शाहबाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के अलावा निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।

बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज रांची में बादल छाए रहेंगे। एक से दो बार मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे दवाब के कारण इसका असर झारखंड के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है। 

दोनों टीमें

भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई/शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)