खेल Featured

IND vs SA 1st Test: भारत की पहली पारी 245 पर सिमटी, केएल राहुल जड़ा शतक, रबाडा ने झटके 5 विकेट

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 245 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन की बढ़त के साथ खेलना शुरू किया। केएल राहुल ने दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां शतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका की ओर से कग‍िसो रबाडा 5 विकेट झटके। रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को 3 सफलताएं मिली।

राहुल ने जड़ा आठवां शतक

राहुल ने 137 गेंदों में 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए। खास बात यह है कि उनका आखिरी टेस्ट शतक भी 26 दिसंबर 2021 को सेंचुरियन में आया था। ऐसे में ये शतक भी इसी मैदान पर आया। टीम इंडिया ने पहले दिन 59 ओवर में 208/8 रन बनाए। आज मोहम्मद सिराज (5) गेराल्ड कोएत्जी का पहला शिकार बने। इसी ओवर (66वें ओवर) में सिराज के आउट होते ही केएल राहुल ने सबसे पहले इस ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। ये भी पढ़ें..Harmanpreet Kaur: कप्तान हरमनप्रीत ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना

पूरी तरह फ्लॉप रही भारतीय बल्लेबाजी

इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया और आज पहला झटका 238 रनों के स्कोर पर लगा। सिराज 5 रन बनाकर गेराल्ड कोएट्जे की गेंद पर आउट हुए। पहले दिन 70 रनों पर नाबाद लौटे केएल राहुल आज तीन अंकों का आंकड़ा पार किया। केएल राहुल शतक बनाने के बाद नांन्द्रे बर्गर की गेंद पर पवैलियन लौटे। राहुल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज पचास रन का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। केवल विराट कोहली ने 38 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 245 रन तक पहुंचा दिया। इससे पहले आउटफील्ड पर कुछ गीले पैच के कारण टेस्ट सीरीज के पहले मैच के टॉस और शुरुआत में देर में हुई। पहले दोपहर 1.30 बजे से टॉस होना था, लेकिन पिच गीली होने के कारण मैच की शुरुआत आधे घंटे की देरी से हुई। बारिश की बात करें तो आज सेंचुरियन में 96 प्रतिशत बारिश की उम्मीद जताई गई है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने किया डेब्यू

टॉस जीतने के बाद बावुमा ने कहा कि वह पिच की शुरुआती नमी का फायदा उठाना चाहते हैं। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्जर और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू किया। मैच से पहले उन्हें टेस्ट कैप दी गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बात को लेकर असमंजस में थे कि टॉस जीतने के बाद वह क्या फैसला लेंगे। वह खुश हैं कि वह टॉस हार गये. रवींद्र जडेजा की पीठ में अकड़न है। शार्दुल ठाकुर के साथ आर अश्विन खेल रहे हैं। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। दक्षिण अफ़्रीका: डीन एल्गर, टोनी डीजॉर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर),कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)