IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप के इस संस्करण में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। तो वहीं पाकिस्तान की बाबर आजम सेना इस मैच को जीतकर विश्व कप में हारने का सिलसिला तोड़ना चाहेगी।
रोहित सेना ने जहां अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से रौंदा था। वहीं, पाकिस्तान की बाबर आजम सेना ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी थी। हालांकि भारत की तुलना में अपने शुरुआती दो मैचों में कमजोर टीमों को हराया था।
बता दें कि हमेशा की तरह इस मैच में भी भारत और पाकिस्तान के कप्तानों पर काफी दबाव होगा। दोनों देशों के प्रशंसक अपनी टीम को हारते हुए नहीं देखना चाहते। भारत के खिलाफ बड़े मैच से पहले जब बाबर आजम से पूछा गया कि अगर भारत के खिलाफ मैच में नतीजा उनके पक्ष में नहीं जाता है तो क्या इससे उनकी कप्तानी पर असर पड़ेगा? इस सवाल पर बाबर खुश नहीं दिखे।
ये भी पढ़ें..NZ vs BAN : बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, विलियमसन ने की धुआंधार वापसी
मुझे कप्तानी की चिंता नहीं बाबर
इसका जवाब देते हुए बाबर ने कहा, ‘मुझे कभी इसकी चिंता नहीं थी कि इस एक मैच की वजह से मैं अपनी कप्तानी खो दूंगा। भगवान ने मेरे भाग्य में जो लिखा है, वह मुझे मिलेगा। मुझे वही मिलेगा जिसके मैं हकदार हूं। मुझे एक मैच की वजह से कप्तानी नहीं मिली और मैं इसे एक मैच की वजह से नहीं गंवाऊंगा।’ आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया। उनका मानना है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं के बाहर भारत के खिलाफ नहीं खेलना इसकी एक वजह है।
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान से कभी नहीं हरा भारत
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पाकिस्तान से अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 मैचों में हराया है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अब भी भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)