नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल इसका कारण है कि उन्होंने रविवार को एशिया कप सुपर 4 एस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में एक अहम कैच छोड़ दिया था। पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप ने यह कैच छोड़ा और इस तरह आसिफ अली को जीवनदान मिल गया और अंत में उन्होंने पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिला दी। जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
इतना ही नही ट्रोलिंग के दौरान ही कुछ लोग अर्शदीप पर भद्दे कमेंट भी किए। अपशब्द कहने लगे और गंभीर आरोप लगाने लगे। सूत्रों के मुताबिक, अर्शदीप को लेकर पाकिस्तानी साजिश का भी खुलासा हुआ है। पता चला है कि पाकिस्तान की ISPR की तरफ से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश रची गई। हालांकि इस हार के बाद अर्शदीप सिंह के बचाव में कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें..बाॅलीवुड की फ्लाॅप हो रही फिल्मों पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये बड़ी वजह
इन सब के बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने युवा सीमर अर्शदीप सिंह का समर्थन किया है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह का समर्थन करते हुए कहा उन्हें आगामी खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शमी ने लिखा: “चिंता मत करो अर्शदीप, हम आपके साथ हैं। अपने आने वाले खेलों पर ध्यान दें, आलोचकों को न देखें और न सुनें।”
कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता
शमी ने टाइम्स नाउ से कहा, ‘कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। जो देश के लिए खेलता है, उसे क्या दुख पहुंचता है, ये केवल उसे ही पता है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि यदि किसी में दम है, तो रियल अकाउंट से आकर बोले ना। फेक अकाउंट से तो कोई भी बोल सकता है। उसने (अर्शदीप) ने जानबूझकर तो नहीं किया। प्लेयर है, मशीन नहीं। ऐसा तो है नहीं कि अर्शदीप ने कभी जीवन में कैच नहीं छोड़ा है। सबसे छूटता है।’
गौरतलब है कि पिछले साल भारत को संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करने के बाद शमी को भी ट्रोल किया गया था। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट पाकिस्तान की पारी के 18 वें ओवर में आया, जब युवा सीमर अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की गेंद पर अपेक्षाकृत आसान मौका छोड़ दिया और आसिफ अली को राहत मिली। इसके बाद अर्शदीप अंतिम ओवर करने आए, लेकिन वह सात रन का बचाव नहीं कर पाए और अंत में पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)