खेल Featured

IND Vs PAK: कोलंबो में बारिश का 'खेल' जारी, रिजर्व डे में रद्द हुआ मैच तो बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें

IND-vs-PAK IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मैच रिजर्व डे पर भी अभी तक शुरू नहीं हो सका है। रिजर्व डे का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होना था लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठकर बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। बारिश के कारण हालात ऐसे हैं कि कभी ग्राउंड स्टाफ कवर हटाते नजर आते हैं तो कभी बारिश होने पर मैदान पर कवर फैले होते हैं। फिलहाल बारिश रुक गई है। उम्मीद है कि मैच कुछ ही देर में शुरू हो सकता है। आपको बता दें कि इस मैच का नतीजा तभी पता चलेगा जब पाकिस्तानी पारी के 20 ओवर का खेल पूरा हो जाएगा। यहां से अगर भारत आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाता है और मैच 20 ओवर का खेला जाता है तो पाकिस्तान को 181 रन का लक्ष्य मिलेगा। इसका मतलब है कि भारत लगातार तीन दिन खेलेगा, उसका अगला सुपर फोर मैच 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। ये भी पढ़ें..US Open 2023: मेदवेदेव को हराकर जोकोविच ने जीता ऐतिहासिक 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब गौरतलब है कि मैच रिजर्व डे पर जाने से पहले भारत ने 24.1 ओवर बल्लेबाजी की। अब रिजर्व डे (11 सितंबर) को यहीं से भारत की बैटिंग शुरू होनी थी। रविवार को बारिश आने से पहले टीम इंडिया ने 24।1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

मैच रद्द हुआ तो बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें

वहीं, अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मैच नहीं खेला जा सका तो दोनों टीमें 1-1 अंक बांट लेंगी। ऐसे में 2 मैचों के बाद पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे। जबकि भारतीय टीम के खाते में 1 अंक आएगा। एशिया कप 2023 की मौजूदा अंक तालिका पर नजर डालें तो पाकिस्तान फिलहाल 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जिसमें उसका नेट रन रेट 1।051 है। दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है, जिसके भी एक मैच में 2 अंक हैं लेकिन उनका नेट रन रेट 0।420 है। तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है जिसके खाते में एक भी मैच नहीं जुड़ा है। वहीं आखिरी पायदान पर बांग्लादेश की टीम है जिसे सुपर-4 में अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अंक बांटना है तो उसे सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए 12 और 15 सितंबर को होने वाले मैच जीतना जरूरी होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)