IND Vs PAK: केएल राहुल (नाबाद 111) और विराट कोहली (नाबाद 122) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। । एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। सोमवार को बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मैच देर से शुरू हुआ। भारतीय पारी 24.1 ओवर से शुरू हुई। सबसे खास बात यह रही कि इस पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं।
राहुल-कोहली ने जड़ा शतक
कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुबमन गिल की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ जो काम शुरू किया था उसे विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में खत्म किया। टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली हैं। केएल राहुल (111 रन) और विराट कोहली (122 रन) के दम पर भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। केएल राहुल के लिए यह शानदार वापसी थी जहां उन्होंने अपना छठा शतक लगाया।
ये भी पढ़ें..IND Vs PAK: कोलंबो में बारिश का ‘खेल’ जारी, रिजर्व डे में रद्द हुआ मैच तो बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें
कोहली ने लगाया करियर का 47वां शतक
कोहली ने जहां अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया, वहीं वह सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए। इससे पहले कल कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे। राहुल और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अविजित साझेदारी हुई, जो वनडे एशिया कप में नया रिकॉर्ड है। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 79 रन पर एक-एक विकेट और शादाब खान ने 71 रन पर एक-एक विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)