Ind vs Pak: टीम इंडिया की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत पर CM योगी ने बधाई

0
19

nd-vs-pak-cm-yogi-congratulated Team India

Ind vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप 2023 में शानदार और ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी टीम को बधाई! जय हिन्द!

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया. ‘ब्रजेश पाठक भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने और ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए बहुत-बहुत बधाई और पूरी टीम को बधाई! जय हिन्द! इसी तरह केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं भविष्य के मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें..IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, सुपर-4 मुकाबले में 228 रन से रौंदा

ind-vs-pak

बता दें कि बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में ही खत्म हो गया। मैच रविवार को शुरू हुआ लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बना लिये थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

कोहली ने जड़ा 47वां वनडे शतक

इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए। कोहला ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया और 122 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, केएल राहुल ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 367 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान टीम के केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ओपनर फखर जमां ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। जबकि आगा असलम और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर आजम सिर्फ 10 बनाकर आउट हो गए।

कुलदीप की फिरकी में फंसा पाकिस्तान

भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरते ही मैच खत्म हो गया क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान पर आने के लिए फिट नहीं थे। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम ने 2008 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं 2005 में कोच्चि में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 87 रनों से हराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)