Asia Cup IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

55

दुबईः एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज में आज होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले पाक को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। शाहीन शाह अफरीदी (दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट) और मोहम्मद वसीम जूनियर (साइड स्ट्रेन) के बाद दहानी चोटिल होने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें..अमेरिका के मून मिशन को बड़ा झटका, फिर टली NASA के Artemis-1 की लॉन्चिंग

दहानी ने भारत के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने भारत के खिलाफ की पिछले मैच में तूफानी बैटिंग की थी। जब पाकिस्तानी टीम मुश्किल में थी तो उन्होंने अंत में आकर लगातार छक्के भी जड़े थे। उस मैच में दहानी ने 6 बॉल में 16 रन जड दिए थे जिसमें 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, बॉलिंग में वह कुछ खास नहीं कर पाए। अपने चार ओवर में उन्होंने 29 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया था। फिर दहानी ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी मुकाबला खेला था जहां उन्होंने एक विकेट हासिल किया।

पीसीबी ने बयान जारी कर दी जानकारी

पीसीबी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “शाहनवाज दहानी रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले एसीसी टी20 एशिया कप सुपर-4 मैच में साइड स्ट्रेन के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। शुक्रवार को शारजाह में हांगकांग के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।” शुक्रवार को पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हरा दिया था, जहां दहानी ने दो ओवर में 7 रन देकर एक विकेट झटका था। पिछले रविवार को आयोजित ग्रुप ए में भारत के खिलाफ पहले मैच में, दहानी ने चार ओवरों में 29 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

पीसीबी ने आगे कहा, “जैसा कि किसी भी साइड स्ट्रेन की चोट के मामले में होता है, मेडिकल टीम अगले 48-72 घंटों तक उसकी निगरानी करेगी, जिसके बाद वे निर्णय लेंगे, जिसमें स्कैन करना और टूर्नामेंट में आगे की भागीदारी शामिल है।” चार टी20 में, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दहानी ने तीन विकेट झटके थे। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच से पहले पाकिस्तान के अन्य तेज गेंदबाजी विकल्पों में नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, नसीम शाह, उस्मान कादिर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)