IND vs NZ: सवाई मानसिंह स्टेडियम पहली बार T20 इंटरनेशनल मैच की करेगा मेजबानी

91

जयपुरः 17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। यहां पर पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम का कोच नियुक्त किया है। अपनी टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अपना पहला मैच नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेंगे। सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें..IND-NZ टी20: JSCA स्टेडियम में 18 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच, कोविड टेस्ट प्रमाण दिखाना होगा अनिवार्य

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजन स्थल पर दर्शकों के स्वागत की योजना बनाने के साथ ही तैयारियां जोरों पर हैं। भारत की टीम 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी। टीम को तीन दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। टीम 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास करेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप की अपनी व्यस्तताओं को पूरा करने के बाद जयपुर पहुंचेगी और क्वारंटीन में रहेंगी। दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए 18 नवंबर को रांची के लिए रवाना होंगी।

बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली सीरीज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। ऐसे में बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली परीक्षा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। जहां भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम नए कप्तान के साथ पहला मुकाबला खेलेगी। हालांकि अब तक भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन टेस्ट सीरीज में वे कप्तान बने रह सकते हैं। बता दें कि इस स्टेडियम में 8 साल बाद मैच होने जा रहा है।

ये रहा पूरा शेड्यूल

17 नवंबर: पहला टी20 मैच, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम सात बजे
19 नवंबर: दूसरा टी20 मैच, इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, शाम सात बजे
21 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, ईडन गार्डन्स, कोलकाता, शाम सात बजे
25 नवंबर – 29 नवंबर: पहला टेस्ट, ग्रीन पार्क, कानपुर, सुबह 09:30 बजे से
03 दिसंबर – 07 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, सुबह 09:30 बजे से

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)