Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND vs NZ : टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी...

IND vs NZ : टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ से हुआ बाहर

कानपुरः 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल चोट के कारण टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। जबकि पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। एक ओर जहां रोहित शर्मा को इस सीरीज़ में आराम दिया गया है वहीं विराट कोहली मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि केएल राहुल टी20 सीरीज में टीम इंडिया के उप कप्तान थे। हालांकि, तीसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आराम दिया था और उनकी जगह ईशान किशन ने ओपनिंग की थी।

ये भी पढ़ें..महिला व युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

राहुल के जगह सूर्यकुमार टीम में शामिल

चोट के कारण टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है। सूर्यकुमार को सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्य को पहले टेस्ट में अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है या नहीं। दरअसल, श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और ऐसा माना जा रहा है कि कोहली की गैर-मौजूदगी में अय्यर ही चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।

पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर: सुबह 9:30 बजे से

दूसरा टेस्ट: 3-7 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई: सुबह 9:30 बजे

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें