मुंबईः मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है। भारत ने 276 रन पर 7 विकेट गंवाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दी है। इसी के साथ मेजबानों ने मेहमान न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया के लिए आखिरी में अक्षर पटेल ने धुआंधार बैटिंग की। अक्षत पटेल ने अपनी 41 रनों की पारी में 4 छक्के जड़े। इसके अलावा पहली पारी शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी भी शानदार 62 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें..पूर्वी यूपी के सपने होंगे साकार, पीएम मोदी 7 दिसंबर को 3 बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
वहीं न्यूजीलैंड के लिए पहली में पारी भारत के 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी भी चार झटके। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में एजाज पटेल ने कुल 14 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (62) चेतेश्वर पुजारा (47) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे। जबकि शुभमन गिल (47), विराट कोहली (36) और अक्षर पटेल (41 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिलने के बाद भारत ने कुल 539 रनों की बढ़त बनाई। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन बनाने है।
बता दें कि दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम को 62 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 263 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 276 रन बनाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)