IND vs NZ 1st test Highlights: न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय धरती पर जीत की पटकथा लिखी। कीवी टीम ने आखिरी बार 1988 में भारत में टेस्ट मैच जीता था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
IND vs NZ 1st test : टीम इंडिया की शर्मनाक हार
बता दें कि बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत में टीम इंडिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर रहा। हालांकि दूसरी पारी में सरफराज खान, ऋषभ पंत, विराट कोहली के अच्छे प्रयासों के बावजूद भारतीय टीम पहली पारी के बेहद कम स्कोर से आखिर तक उबर नहीं पाई।
न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से दर्ज की जीत
भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए और न्यूजीलैंड को चौथी पारी में जीत के लिए महज 107 रन का स्कोर दिया। कीवी टीम ने यह स्कोर पांचवें और अंतिम दिन महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
ये भी पढ़ेंः- IND vs NZ Test 4th Day : भारत दूसरी पारी में 462 पर सिमटी, न्यूजीलैंड को मिली 107 रनों का लक्ष्य
फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे भी 17 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद विल यंग (48) और रचिन रवींद्र (39) के बीच अटूट अर्धशतकीय साझेदारी ने न्यूजीलैंड की 8 विकेट से जीत सुनिश्चित कर दी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के हीरो रचिन रविंद्र रहे। जिन्होंने पहली पारी शानदार शतक लगाया। रविंद्र के अलावा कॉनवे के 91 रन और निचले क्रम में टिम साउदी के महत्वपूर्ण 65 रनों की बदौलत 402 रन बनाए थे। वहीं भारत की ओर से पहली पारी के फ्लॉप शो के बाद सरफराज खान ने दूसरी पारी में 150 रनों की शानदार पारी खेली।
जबकि ऋषभ पंत ने भी 105 गेंदों पर 99 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 52 और विराट कोहली ने 70 रनों का योगदान दिया। एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 433 रन था। लेकिन निचले मध्यक्रम और निचले क्रम के सस्ते में ढह जाने के बाद भारतीय पारी मात्र 462 रन पर सिमट गई।