खेल Featured

IND vs NZ T20: गिल के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

अहमदाबादः भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के अंतिम और निर्णायक टी20 मुकाबले (IND vs NZ T20) में टीम इंडिया 168 रनों से शानदार जीत दर्ज । 168 रनों से भारत की जीत टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। आखिरी मैच में शुभमन गिल (63 गेंदों पर नाबाद 126 रन) शतक के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 234 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे ठीक नहीं सकी और 66 रनों पर ही ढेर हो गई। गिल ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई । गिल के अलावा, राहुल त्रिपाठी 44, हार्दिक पांड्या 30 और सूर्यकुमार यादव 24 रन ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 234 रन बनाए।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार की नई पहल, बोर्ड के स्कूलों में खोले जाएंगे मुक्त विद्यालय परिषद

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने उनके शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। सूर्यकुमार यादव द्वारा स्लिप में कुछ शानदार रिफ्लेक्स कैच से भी भारत को मदद मिली। 6 ओवर ही न्यूजीलैंड ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि छठे विकेट के लिए मिचेल सैंटनर और डैरेल मिचेल ने 31 रन जोड़े। लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया। शिवम मावी ने 9वें ओवर में सैंटनर (13) और ईश सोढ़ी (0) को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। उसके बाद कोई कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे ठीक नहीं सका और पूरी टीम 66 रनों पर ही सिमट गई। हार्दिक पांड्या 16 रन देकर 4 किकेट लिए , जबकि उमरान मलिक, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने भी दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया ने इशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया। इशान के विकेट के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने पारंपरिक शॉट खेले, त्रिपाठी ने पावर-प्ले के अंत तक भारत को 57/1 तक ले जाने के लिए चौके और छक्के लगाने के लिए साहसिक शॉट लगाए। पावर-प्ले के बाद भी, त्रिपाठी इरादा छोड़ने के मूड में नहीं थे और उन्होंने रन गति बनाए रखने के लिए कीवी स्पिनरों पर अटैक करना जारी रखा। वह आक्रामक दिख रहे थे लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग पर फग्र्यूसन को कैच दे बैठे। उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद पर 80 रन जोड़े।

त्रिपाठी के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और कुछ बहुत बेहतरीन शॉट खेले। जबकि गिल एक छोर पर डटे थे। गिल ने 35 गेंद में अपना पहला टी20 अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव (13 गेंद में 24 रन) ने भी तेजी से रन जोड़ने की लय बनाये रखी, लेकिन 13वें ओवर में आउट हो गए। वहीं गिल ने अपना धर्य बनाए रखा और 18वें ओवर की पहली गेंद पर फग्र्यूसन की गेंद पर मिड ऑफ में चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया।

इसके बाद भी उन्होंने रनों की बरसात जारी रखी। शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते महज 63 गेंद में 12 चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाये।इसी के साथ वह टी20 में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या 17 गेंद में 30 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए और 66 रनों पर न्यूजीलैंड को समेट कर टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)