IND vs ENG: लखनऊ में जीत का सिक्सर लगाने उतरेगी टीम इंडिया ! इकाना के बाहर दर्शकों भारी भीड़

0
19

India-vs-England-Ekana-Stadium

IND vs ENG, World Cup 2023: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में वैसे तो आईसीसी वर्ल्ड कप के तीन मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा मैच आज खेला जाएगा। इसमें भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। रोहित की सेना को चीयर करने के लिए स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद हैं।

जीत का छक्का लगाने उतरेगी टीम इंडिया

इस विश्व कप में जहां भारतीय टीम लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चुनौती होगी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को टूर्नामेंट में अस्तित्व की लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया जीत का छक्का लगाने मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ें..NED vs BAN: नीदरलैंड ने World Cup में दर्ज की ऐतिहासिक, बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा

india-vs-india-differences-in-favor-and-opposition

टिकट के लिए मची मारामारी

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को करीब से देखने की उत्सुकता फैंस में साफ नजर आ रही थी। इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो पर स्थित टिकट काउंटर पर इस मैच के लिए ऑफलाइन टिकट नहीं बेचे गए। शुक्रवार को यहां शट आउट का बोर्ड भी लगा दिया गया, लेकिन इसके बाद भी शनिवार को सुबह 10 बजे से खेल प्रेमी टिकट लेने की आस में काउंटर पर पहुंचे और एक-दूसरे से जानकारी ली। हालांकि जब सभी को पता चला कि एक भी टिकट नहीं बचा है तो वे निराश होकर लौट गये।

यूपीसीए से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि गुरुवार रात तक सभी टिकटें बुक हो चुकी थीं। एकाना में वनडे मैचों पर एक नजर: इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 12 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को नौ बार जीत मिली है।

बल्लेबाजों के लिए मुफीद पिच

इस मैच की खास बात ये है कि भारत-इंग्लैंड मुकाबला लाल मिट्टी की पिच यानी चार नंबर पर खेला जाएगा, जो बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। कुल मिलाकर दर्शकों के लिए पैसा वसूल मुकाबला हो सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 229 रनों का है और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 213 रनों का है। हालांकि, विश्व कप के तहत हुए पिछले तीनों मैचों में यहां बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

world-cup-2023-ekana-stadium-lucknow

प्लेइंग-11 में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

इस मैच के लिए सभी की निगाहें भारत की प्लेइंग-11 पर भी होंगी। हालांकि लखनऊ की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अश्विन के खेलने की स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने पांच विकेट लिए थे,ऐसे में प्लेइंग-11 में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। यानी इस मैच के लिए बुमराह और शमी दो पेसर होंगे। वहीं स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन के हाथों में होगी। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)