IND vs ENG, World Cup 2023: राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन को 100 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की स्लो पिच पर 229 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ही सिमट गई। भारत की विश्व कप में यह लगातार छठी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शमी-बुमराह के सामने अंग्रेजो ने किया सरेंडर
इस जीत के भारत की हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। इन दोनों ने लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। शमी ने जहां चार विकेट लिए वहीं बुमराह ने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना पवेलियन की राह दिखाई। भारत से मिले 230 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहले दो ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 17 रन बना लिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन तभी पांचवें ओवर में 30 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। अगली ही गेंद पर बुमराह ने जो रूट को अंग्रेजों डबल झटका दिया।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक चार विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद इग्लैंड की टीम उबर नहीं सकी। शमी और बुमराह ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया तो बाकी का काम कुलदीप यादव ने कर दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन 27 रन बनाए। भारत के लिए शमी ने चार,बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। इसके अलावा जडेजा को एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन और सूर्यकुमार यादव के 49 रन की मदद से 9 विकेट पर 229 रन बना सकी। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अब तक खेले गए सभी छह मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)