Home खेल IND Vs ENG: रोहित-गिल की सेंचुरी के बाद सरफराज ने ठोका तेजतर्रार...

IND Vs ENG: रोहित-गिल की सेंचुरी के बाद सरफराज ने ठोका तेजतर्रार अर्धशतक, भारत की बढ़त 200 के पार

IND Vs ENG Live Score: धर्मशाला में भारत-और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। फिलहाल भारत ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम इंडिया की कुल बढ़त 200 के पार पहुंची गई है। वहीं अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पडिकल ने अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया। पडिकल ने 89 गेंदों पर 65 रन बनाए हैं। हालांकि चाय के बाद देवदत्त पडिक्कल भी पावेलिया लौट गए। खबर लिखे जाने तक रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद रहे।

सरफराज खान ने अर्धशतक लगाया

इससे पहले सरफराज खान के तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।हालांकि सरफराज चाय के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था। आउट होने से पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 55 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं सरफराज ने देवदत्त के साथ 94 रनों की साझेदारी कर ली थी। सरफराज खान ने 60 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 56 रन बनाए। जबकि देवदत्त पडिक्कल 65 रन बनाकर आउट हुएइस पूरे मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रही।

india-vs-england-live-score

ये भी पढ़ें..WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने निकाला यूपी वॉरियर्स का दम, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

रोहित-गिली ने जड़ा शतक

वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि दूसरे सत्र में भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो विकेट खोए, लेकिन टीम इंडिया ने 112 रन भी बनाए। बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को आउट कर इंग्लैंड की वापसी कराई तो वहीं एंडरसन ने शुभमन गिल का विकेट लेकर टीम इंडिया की रन गति पर ब्रेक लगाया।

इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी महज 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके, जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा को एक विकेट मिला।

IND vs ENG Live- playing-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो,बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version