Home खेल WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने निकाला यूपी वॉरियर्स का दम, दर्ज की...

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने निकाला यूपी वॉरियर्स का दम, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

WPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL) के एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स पर 42 रनों हराकर फॉर्म में वापसी की। मुंबई इंडियंस की इस की सीजन की ये चौथी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआती अच्छी नहीं रही।

यूपी वॉरियर्स की चमारी अथापट्टू ने ओपनर हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया को आउट कर मुंबई को बड़ा झटका दिया। इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने अहम साझेदारियां कर पारी को संभाला। इसके बाद साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

इन दोनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 160 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके बाद सैका इशाक और शबनीम इस्माइल की जोड़ी के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने वॉरियर्स के शीर्ष क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें..WPL 2024 : स्मृति मंधाना और पेरी की आंधी में उड़ी यूपी वॉरियर्स, RCB ने चखा जीत का स्वाद

सैका इशाक ने की खतरनाक गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने पांचवें ओवर में 15 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। यूपी वॉरियर्स शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और दीप्ति शर्मा की 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन बनाकर हार गई। यह उनकी लगातार दूसरी हार है। मुंबई के लिए सैका इशाक ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए वॉरियर्स के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। जबकि नैट साइवर ब्रंट ने दो विकेट चटकाये।

ब्रंट को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने बल्ले से 45 रन और गेंद से 2 विकेट लिए। छह मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबई टीम के आठ अंक हो गए हैं, जिससे वह अंकों के मामले में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स (आठ अंक) के बराबर हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version