IND vs ENG 4th Test toss: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज, भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

0
5

IND vs ENG 4th Test toss: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चौथा मुकाबला आज झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिलता है। इंग्लैंड टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं।

मार्क वुड और रेहान अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को जगह दी गई है। वहीं भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला। बुमराह की जगह मैच में आकाश दीप ने टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बन गए हैं। आकाश दीप को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप प्रदान की। 27 साल के आकाश दीप मूल रूप से बिहार के डेहरी के रहने वाले हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह बंगाल के लिए खेलते हैं।

सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया

बता दें कि यह मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम है। अगर टीम यह मैच जीत जाती है तो सीरीज बराबर कर लेगी। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 446 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। इंग्लैंड इस करारी हार के बाद सीरीज में वापसी करना चाहेगा।

ये भी पढ़ें..IPL 2024 Schedule: इस दिन से शुरू हो रहा क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार

घरेलू क्रिकेट में आकाश दीप का शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि आकाश दीप ने साल 2019 में ही फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के सिर्फ 2 सीजन 2022 और 2023 ही खेले हैं। जहां कुल 7 मैचों में उनके नाम 6 विकेट हैं।

30 फर्स्ट क्लास मैच-104 विकेट
28 लिस्ट ए मैच- 42 विकेट
41 टी20 मैच- 48 विकेट

भारत की playing-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

इंग्लैंड की playing-11: बेन डकेट, ओली पोप, जैक क्राउली, बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)