spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs ENG 4th T20: चौथे टी20 में इंग्लैंड को हराकर...

IND vs ENG 4th T20: चौथे टी20 में इंग्लैंड को हराकर भारत ने घर में लगातार 17वीं सीरीज जीती

IND vs ENG 4th T20:  भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे T20 मैच में रोमांच की डबल डोज देखने को मिली। मैच आखिर तक बराबरी पर ही रहा।अंति में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस तरह टीम इंडिया ने 2019 से अपना विजय अभियान जारी रखा। यह टीम इंडिया की लगातार 17वीं सीरीज जीत है।

IND vs ENG 4th T20: भारत ने दिया था 181 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस लय को बरकरार नहीं रखा जा सका। फिल सॉल्ट और बेन डेकेट्स के बीच पहले विकेट के लिए 62 जोड़े।

इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवर में 31 रन चाहिए थे। भारतीय खिलाड़ियों की सांसे अटकी हुई थीं क्योंकि इंग्लिश ऑलराउंडर जैमी ओवरटन घातक बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। लेकिन हर्षित राणा ने 19वें ओवर में मैच में जान डाल दी। राणा ने 19वें ओवर में ही जैमी ओवरटन को पवेलियन की राह दिखा दी।

मुंबई में खेला जाएगा अंतिम मुकाबला

आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने बची हुई कसर पूरी कर दी और इंग्लैंड की टीम महज 166 के स्कोर पर सिमट गई। आखिर में भारत ने मैच 15 रन से जीत लिया। पुणे में हुए मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का अंतिम मैच रविवार को मुंबई में खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें