IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रन का टारगेट, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

0
3

IND vs ENG 2nd Test, विशाखापत्तनमः भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। तीसरे टीम इंडिया की दूसरी पारी 255 रन पर सिमट गई है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। भारत के लिए शुभमन गिल ने दूसरी पारी शानदार शतकीय पारी खेली।

गिल ने खेली शतकीय पारी

गिल ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ही सिमट गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के बाद 143 रन की बढ़त मिली थी। अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल को शुरुआत में किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़कर इसे सार्थक कर दिया। 147 गेंदों पर 104 रन बनाये।

ये भी पढ़ें..NZ vs SA 1st Test: सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली से भी आगे निकला ये खिलाड़ी

इसके अलावा अक्षर पटेल ने 45 और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने चार विकेट झटके। जबकि रेहाम अहमद को तीन, जेम्स एंडरसन को दो और शोएब बशीर को एक विकेट मिला। गिल के लिए यह अहम पारी है, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे थे, जिसके चलते प्लेइंग-11 में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे।

यशस्वी का दोहरा शतक

इससे पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर में 45 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट दी। जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)