Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलInd vs Eng 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार...

Ind vs Eng 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार का तिलिस्म तोड़ने उतरेगा भारत

नई दिल्लीः भारत- इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर अपना तिलिस्म तोड़ना चाहेगी।

दरअसल टीम इंडिया का इतिहास इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है और उसने यहां अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैच में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं। भारत को यहां आखिरी बार 2014 के दौरे पर जीत मिली थी, जो उसे 1986 के बाद 28 वर्षो के पश्चात मिली थी।

ये भी पढ़ें..केशव प्रसाद मौर्य के फर्जी डिग्री मामले में कोर्ट ने दिये जांच के आदेश, 25 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं

वहीं भारत के शीर्ष बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। कोहली, पुजारा और रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान पर दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं। कोहली का औसत 16.25, पुजारा का 22.25 और रहाणे का औसत 34.75 का है। हालांकि रहाणे ने 2014 में यहां शतक जड़ा था।

इतना ही नहीं भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने छह पारियों में सिर्फ एक शतक लगाया है, वो भी 2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो खिलाड़ियों को गेंदबाजी संयोजन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उम्मीद है कि भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ इस मैच में उतर सकती है।

अश्विन के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

हालांकि, इस बात पर संदेह है कि टीम रविचंद्रन अश्विन को खेलाएगी या नहीं। अश्विन का इंग्लैंड में अब तक रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तथा काउंटी मैच में बेहतर किया था। लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गई थी जिससे कई क्रिकेटर्स आश्चर्यचकित रह गए थे। वहीं भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे और इसकी पुष्टि खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने की है।

इशांत शर्मा को मिल सकता है मौका

भारत इस मैच में अपने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दे सकती है, जिन्होंने 2014 में लॉर्ड्स में भारत को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 32 वर्षीय इस गेंदबाज ने उस मैच में 23 ओवर में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे और भारत को 95 रनों से जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें