IND vs ENG 2nd T20, Arshdeep Singh: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से जीता था। इस मैच टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं।
IND vs ENG 2nd T20: अर्शदीप रचेंगे इतिहास
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सफेद गेंद की क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। ऐसा करते ही वे 100 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। अगर वे इस मैच में तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2022 को भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक उन्होंने कुल 61 मैच खेले हैं, जिसमें 17.90 की औसत और 8.25 की इकॉनमी के साथ 97 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 रहा है। वह विकेटों का शतक पूरा करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह- 97
- युजवेंद्र चहल- 96
- हार्दिक पांड्या- 91
- भुवनेश्वर कुमार- 90
- जसप्रीत बुमराह- 89
IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report: जानें कैसी होगी चेपॉप की पिच
चेन्नई के इस मैदान को चेपॉक के नाम से जाना जाता है और यहां अब तक सिर्फ दो T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। दोनों बार रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है जहां मैच आखिरी गेंद पर खत्म हुआ। पहला मैच साल 2012 में खेला गया था जब न्यूजीलैंड ने भारत को सिर्फ एक रन से हराया था।
ये भी पढ़ेंः- IND vs ENG 2nd T20 : दूसरे T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित
दूसरा मैच साल 2018 में हुआ था जब भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रहा है। मैच के दूसरे हाफ में ओस अपना असर छोड़ सकती है, ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान का फैसला अहम भूमिका निभाएगा। इस मैदान पर स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यह मैच 25 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
IND vs ENG 2nd T20: England Playing 11
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद।
IND vs ENG 2nd T20: India Playing 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई।