IND vs ENG 1st Test, हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाले के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रन पर सिमट गई। इसी के साथ ही इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 196 रन बनाए। हालांकि ओली पोप को दोहरे शतक से चूकने का मलाल होगा, लेकिन इस बात की खुशी की उनकी पारी की चौतरफा सराहना हो रही है।
भारत ने 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए है। केएस भरत और आर. अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं लगातार फ्लॉप हो रहे एक बार शुभमन गिल (Shubman Gill) शून्य पर आउट हो गए। उनका बल्ला पहली इनिंग में भी शांत था। उधर लगातार खराब प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल पर क्रिकेट के दिग्गजों ने जमकर भड़ान निकाली।
शुभमन गिल पर भड़के दिग्गज
भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के आउट होने के बाद कहा, “वह किस तरह का शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था? कोई भी समझ सकता है कि वह इसे हवा में खेलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह सिर्फ एक बुरी तरह से ऑन-ड्राइव था।” उसने कड़ी मेहनत की और फिर उस तरह का शॉट खेला।”
इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन ने कहा है कि गिल को राहुल द्रविड़ के साथ समय बिताना चाहिए। पीटरसन ने कहा, ”शुभमन गिल के लिए मैं राहुल द्रविड़ से उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए कहूंगा। मुझे नहीं पता कि वह कितना ब्रॉडकास्ट देखते हैं। लेकिन मैं कहूंगा कि राहुल को गिल के साथ समय बिताना चाहिए और उनसे वैसे ही बात करनी चाहिए जैसे उन्होंने मुझसे की थी। उन्हें ऑफ साइड की ओर जाने वाली गेंद का अभ्यास कराएं। स्ट्राइक रोटोट करने के बारे में सिखाए। ”
ये भी पढ़ें..IND vs ENG 1st Test: ओली पोल दोहरे शतक से चुके, इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा 231 रनों का लक्ष्य
Shubman Gill लगातार तीसरे नंबर पर हो रहे फ्लॉप
बता दें कि गिल लगातार तीसरे नंबर पर फ्लॉप हो रहे हैं। उनका टेस्ट एवरेज 35 से भी कम पहुंच गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग छोड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले शुभमन गिल इस सीरीज रन बनाने के लिए तरस रहे हैं।
उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ तीन पारियों में 6, 10 और 29 रन बनाए थे। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 2, 26, 36 और 10 रन ही बना सके। अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह 23 रन ही बना सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)