Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs ENG 1st Test: हैदराबाद में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने भारत...

IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से रौंदा

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 28 रन हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब टीम इंडिया घर में पहली पारी में 100 रन की बढ़त लेने के बाद कोई टेस्ट मैच हारी हो।

IND vs ENG: 202 रन पर ही सिमट गई टीम इंडिया

हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 246 रन ही बना सकी इसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 420 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला है। लेकिन इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 202 रन ही पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG: नंबर 3 पर लगातार फ्लॉप हो रहे Shubman Gill पर भड़के दिग्गज

दूसरी पारी फ्लॉप रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

बता दें कि इस मैच के पहले दो दिन तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा। लेकिन तीसरे दिन अचानक मैच पलट गया और चौथे दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल की। मैच की आखिरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। दूसरी पारी सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ने ही सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं, श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रनों की पारी खेली।

टॉम हार्टले के तूफान में उड़ी टीम इंडिया

इस मैच में एक समय भारत काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन पहले ओली पोप और बाद में टॉम हार्टले के कारण भारत यह मैच नाटकीय ढंग से हार गया। टॉम हार्टले ने टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। टॉम हार्टले ने सिर्फ 62 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं लीच और रूट को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें