Home खेल टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 92 साल के टेस्ट इतिहास...

टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

suryakumar-yadav injury-Indian-test-team

Team India create history, नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इन दिनों शिखर पर है। किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का परचम लहरा रहा है। पिछले कुछ महीनों में वनडे वर्ल्ड कप उपविजेता और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद ‘मेन इन ब्लू’ ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी अपना दबदबा बना लिया है। चेपक में बांग्लादेश को हराने वाली रोहित ब्रिगेड ने 92 साल बाद बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसकी बदौलत टीम सभी फॉर्मेट में दमदार लय में नजर आ रही है।

92 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया। इस मैच को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। 580 मैच और 92 साल बाद टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हारने से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार, अश्विन-जडेजा और कोहली बना सकते हैं कई रिकॉर्ड

भारत ने अब टेस्ट मैचों में 179 मैच जीते हैं और 178 हारे हैं। भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उसकी जीत का आंकड़ा हार से ज्यादा रहा हो। भारत अब उन पांच टीमों में शामिल है, जिनका पुरुष टेस्ट में जीत-हार का सकारात्मक रिकॉर्ड है।

हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

  • ऑस्ट्रेलिया: कुल मैच 866, जीते- 414, हारे- 232
  • इंग्लैंड: कुल मैच 1077, जीते- 397, हारे- 325
  • दक्षिण अफ्रीका: कुल मैच 466, जीते- 179, हारे- 161
  • भारत: कुल मैच 580, जीते- 179, हारे- 178
  • पाकिस्तान: कुल मैच 458, जीते- 148, जीते- 144

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था। तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 179 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 178 टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 222 मैच ड्रा रहे और एक मैच टाई रहा। इस तरह 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उससे ज़्यादा जीते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version