Home खेल IND-W Vs SL-W : टीम इंडिया ने श्रीलंका पर दर्ज की धमाकेदार...

IND-W Vs SL-W : टीम इंडिया ने श्रीलंका पर दर्ज की धमाकेदार जीत, रोमांचक हुई सेमीफाइनल जंग

ind-w-vs-sl-w-womens-t20-world-cup.webp

IND-W Vs SL-W , Womens T20 World Cup नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप 2024 में अपने तीसरे मैच में श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज की। ग्रुप-ए के इस मैच में 82 रनों की बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आज के इस दमदार प्रदर्शन से टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका 90 रन ही बना सका।

IND-W Vs SL-W : मंधाना-हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की बदौलत 172 रन बनाए। मंधाना ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 43, जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 और ऋचा घोष ने 6 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सिर्फ चमाली अटापट्टू और अमा कंचना ही एक-एक विकेट ले सकीं।

IND-W Vs SL-W Score: 90 रनों पर सिमटी श्रीलंका

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विशमी गुणारत्ने पहले ओवर में ही खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू (1 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (3 रन) भी जल्द ही आउट हो गईं।

6 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कविशा दिलहारी (21 रन) और अनुष्का संजीवनी (20 रन) ने टीम को आधार देने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। उनके बाद सिर्फ अमा कंचना ही 19 रन बना सकीं। कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। श्रीलंका की पूरी टीम 90 रनों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN 2nd T20 Live Score: 8वीं सीरीज जीत पर टीम इंडिया की नजर, जानें क्या होगी प्लेइंग XI

अरुंधति और आया शोभना ने लिए 3-3 विकेट

भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रेणुका सिंह ने 2 और श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण कुछ हद तक आसान हो गया है।

हालांकि, अंतिम चार में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा। श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत के बाद, वे अब +0.576 रन रेट के साथ अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version