IND VS BAN 3rd ODI: ईशान किशन ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में जड़ा दोहरा शतक

40

चटगांव: चटगांव में भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बता दें कि बांग्लादेश ने पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से बढ़त बना ली है। जिसके चलते भारत के लिए यह एक अहम मैच है। जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। वहीं, चोट के कारण मैच से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तानी दी गई है।

23 चौके व 9 छक्के के साथ ईशान किशन का दोहरा शतक

ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। गेंदबाज मस्ताफिजुर की गेंद पर ईशान ने एक रन लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया है। ईशान किशन ने दोहरे शतक के लिए 126 गेंदे खेली और 23 चौके व 9 छक्के की बदौलत दोहरा शतक लगा दिया है।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

गेल ने 2015 में जिम्बाब्बे के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था, जबकि किशन ने 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक नौ दोहरे शतक लग चुके हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने सर्वाधिक तीन बार दोहरा शतक लगाया है। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमान और अब ईशान किशन ने 1-1 बार दोहरी शतकीय पारी खेली है।

किशन तस्कीन अहमद की गेंद पर हुए आउट

किशन मैच में 210 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। किशन ने 131 गेंदों का सामना किया और 10 छक्के और 2 चौके लगाए। किशन ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। वहीं, भारत ने 38.1 ओवर में 320 रनों पर 3 विकेट खो दिये हैं। विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)