Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND vs BAN 2nd Test: काली मिट्टी की पिच पर बांग्लादेश के...

IND vs BAN 2nd Test: काली मिट्टी की पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ क्या होगी भारत की रणनीति ?

IND vs BAN Live score: चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों की शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें कानपुर टेस्ट पर होंगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह मैच काफी अहम है। भारत मौजूदा WTC चक्र में अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह घरेलू धरती पर बचे सभी मैच जीतना चाहेगा, ताकि उसे फाइनल में पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

IND vs BAN Pitch Report: कैसी होगी ग्रीन पार्क की पिच

 दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब लाल मिट्टी से काली मिट्टी की पिच पर पहुंच रही है। पिच की शुरुआती झलक के अनुसार बताया गया है कि इस पिच पर कम उछाल देखने को मिल सकता है, जिसका असर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि ग्रीन पार्क की पिच चेन्नई की पिच से ज़्यादा सपाट होगी और जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, उछाल भी कम होता जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह पिच टर्नर नहीं रह जाएगी।

IND vs BAN 2nd Test: शाकिब चयन के लिए उपलब्ध

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उंगली की चोट से जूझ रहे हैं और इस वजह से आशंका जताई जा रही थी कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, बांग्लादेश के हेड कोच चंदिका हथुरूसिंघे ने ऐसी किसी भी आशंका पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि शाकिब चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें बुधवार को कानपुर में बांग्लादेश के अभ्यास प्रशिक्षण सत्र में देखा गया, हालांकि वह वहां ज़्यादा देर तक नहीं रहे।

ये भी पढ़ेंः- Irani Cup 2024: मुंबई टीम का ऐलान, रहाणे को मिली कमान, पृथ्‍वी-शार्दुल भी शामिल

चेन्नई की लाल मिट्टी की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली थी और उछाल भी काफ़ी अच्छा था। हालांकि, कानपुर में ऐसा होने की संभावना बहुत कम है। ऐसे में दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिच की प्रकृति को देखते हुए अगर भारत अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरना चाहे तो कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है और आकाशदीप को आराम दिया जा सकता है। वहीं बांग्लादेश की टीम भी अपनी टीम में अतिरिक्त स्पिनर को शामिल कर सकती है और तैजुल इस्लाम को मौका दिया जा सकता है।

रोहित-कोहली की फॉर्म में वापसी पर नजरें

चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्रीन पार्क में फॉर्म में लौटेंगे या नहीं, इस पर सभी की नजरें रहेंगी। चेन्नई में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भारत को बचाया था, वरना भारत के लिए जीतना मुश्किल हो जाता। रोहित और विराट दोनों को ग्रीन पार्क में रन बनाने होंगे।

IND vs BAN 2nd Test Playing 11

India Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Bangladesh Playing 11: नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, नाहिद राणा/ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें