Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND vs BAN : कानपुर टेस्ट के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार, अश्विन-जडेजा...

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार, अश्विन-जडेजा और कोहली बना सकते हैं कई रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test:  चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया का काफिला कानपुर पहुंच गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ भारत का पलड़ा भारी है।

एक तरफ भारत की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी, वहीं मेहमान टीम किसी भी कीमत पर कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। चेपक के बाद रोहित ब्रिगेड के पास कानपुर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है, जिसमें टीम और व्यक्तिगत रिकॉर्ड शामिल हैं।

कानपुर टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

अगर टीम इंडिया कानपुर टेस्ट जीत जाती है, तो वह टेस्ट में चौथी सबसे सफल टीम बन सकती है। दरअसल, टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के नाम भी इतने ही टेस्ट जीते हैं। कानपुर टेस्ट जीतकर भारत साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा। यदि ऐसा होता है तो भारत से आगे फिर वेस्टइंडीज (183 जीत), इंग्लैंड (397 जीत) और ऑस्ट्रेलिया (414) की टीमें ही रहेंगी।

35 रन बनाते कोहली ने नाम दर्ज होगी बड़ी उपलब्धि

व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बात करें, तो कानपुर में महज 35 रन बनाते ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके नाम दो और रिकॉर्ड जुड़ सकते हैं। दरअसल विराट ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।

विराट कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब (114 टेस्ट में 8,871) हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी। साथ ही विराट कोहली के नाम 114 टेस्ट में 29 शतक हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर ब्रैडमैन (52 टेस्ट में 29 शतक) से आगे निकल जाएंगे।

रोहित के पास द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं। द्रविड़ के नाम 48 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। जबकि रोहित के नाम भी कुल 48 शतक हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हैं तो वह द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN Pitch Report: भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगी मदद ? जानें पिच रिपोर्ट

अश्विन-जडेजा के पास भी रिकॉर्ड बनाने के मौका

वहीं, अश्विन कानपुर में 9 विकेट लेकर लियोन से आगे निकल सकते हैं। लियोन के नाम (129 टेस्ट में 530 विकेट) हैं, जबकि अश्विन ने 101 टेस्ट में 522 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही अश्विन के निशाने पर कई और बड़े रिकॉर्ड होंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट के करीब हैं। कानपुर में एक और विकेट लेते ही वह टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे।

IND vs BAN Pitch Report: जानें पिच से किसे मिलेगी मदद?

बता दें कि अगर कानपुर में 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत बांग्लादेश टेस्ट की पिच की बात करें तो यह दोनों टीमों के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है। चेन्नई की लाल मिट्टी की जगह यहां काली मिट्टी होगी, ज्यादा उछाल नहीं होगा और गेंद भी ज्यादा नहीं उछलेगी।

दरअसल, लाल मिट्टी की पिच दूसरी पिचों के मुकाबले कम पानी सोखती है और इस वजह से यह जल्दी सूखने लगती है। यही वजह है कि मैच के तीन से चार सेशन के बाद पिच में बड़ी दरारें दिखाई देने लगती हैं। इस पिच पर मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है। एक समान उछाल के कारण बल्लेबाजों को भी सेट होने के बाद खेलना आसान लगता है। लेकिन जैसे-जैसे मिट्टी फटने लगती है, स्पिन गेंदबाजों का पलड़ा भारी हो जाता है और बल्लेबाजों के लिए खेल चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

हालाँकि काली मिट्टी की पिचों में मिट्टी की मात्रा अधिक होती है, लेकिन वे पानी को बेहतर तरीके से सोखती हैं। इससे पिच लंबे समय तक दरार-मुक्त रहती है। हालाँकि, इससे असमान उछाल पैदा होता है और बल्लेबाजों को जमने में समय लगता है। बल्लेबाजों को बहुत परेशानी होती है, खासकर जब ऐसी पिचें टूट जाती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें