Home खेल IND vs BAN: भारतीय सूरमाओं ने बांग्लादेश के आगे किया सरेंडर, 186...

IND vs BAN: भारतीय सूरमाओं ने बांग्लादेश के आगे किया सरेंडर, 186 रनों पर ढेर हुई ‘रोहित ब्रिगेड’

ढाकाः भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय सूरमाओं ने बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के आगे सरेंडर कर दिया। बांग्लादेश ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 186 रनों पर रोक दिया। भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल 73 रन बनाएं। राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। इस मैच में शाकिब ने 5 तो वहीं इबादत ने 4 विकेट अपने नाम किए। अब बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup: अस्पताल में जिंदगी के लिए कर रहे संघर्ष मशहूर फुटबॉलर पेले, हालत नाजुक

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 23 रन के स्कोर पर शिखर धवन टीम का साथ छोड़ गए। धवन ने 17 गेंद में सात रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब के इसी ओवर में विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। कोहली ने नौ रन बनाए। 49 रन पर तीन विकेट गंवाकर भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने भारत का स्कोर 92 रन तक पहुंचाया। श्रेयस भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए लोकेश राहुल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 60 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। इस मुकाबले में भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। राहुल को भारत के किसी भी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। बांग्लादेश के ओर से अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन ने शानदार की गेंदबाजी की और भारत को 186 रनों पर रोक दिया। इस मैच में शाकिब ने 5 तो वहीं इबादत ने 4 विकेट अपने नाम किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version