जालौन: जनपद के मुख्यालय उरई में डी-हेल्थ सर्विस ऐप का उद्घाटन हुआ। डी-हेल्थ सर्विस में मरीजों के तिमारदारो को अब घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके इस्तेमाल से कई प्रकार की सुविधा मिलेगी।
ऐप लॉन्च होने से मरीजों की दवाईयों के लिए तिमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसकी मदद से दवाओं पर 10 से 30 फीसदी की छूट मिलेगी, इसके अलावा एम्बुलेंस पर 10 फीसदी, अस्पताल में होने वाले खर्चो पर 10 से 30 फीसदी, साथ ही कई प्रकार की दवाईयों पर भी छूट मिलेगी।
ऐप लॉन्च के कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को जिला प्रभारी ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, डी-हेल्थ सर्विस ऐप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा और माधोगढ़ विधायक मूलचंद्ग निरंजन ने फीता काटकर किया। ऐप लॉन्च होने के बाद उन्होंने कहा कि डी-हेल्थ सर्विस से गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। आगे कहा कि इसकी मदद से गरीब परिवारों को कही भटकना नहीं पड़ेगा, कई प्रकार की सुविधा इसके माध्यम से मिलेगी। वहीं, माधोगढ़ विधायक मूलचंद्र ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी पहल है इससे जुड़ने से निश्चित तौर पर आम जनता को काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़ें-नीलांचल एक्सप्रेस: हादसे पर मुआवजे का ऐलान, रेलमंत्री ने किया 5…
डी-हेल्थ सर्विस के जिला प्रभारी प्रतीक ने कहा कि इससे जुड़ने वाले लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित कई लाभ मिलेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लोगों द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल हैं। वहीं, इस ऐप से होने वाले फायदों को भी समझाया। इस मौके पर विपिन खन्ना, वीरेंदर निरंजन, अक्षय पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, पुलकित गोयल,आयुषी वर्मा, प्रिन्सी वर्मा, सहित कई वरिष्ठ जन मौजूद रहें।
रिपोर्ट- मंयक राजपूत जालौन, यूपी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)