खेल Featured

Ind vs Aus World Cup Final: अभेद किले में तब्दील हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर!

Ind-vs-Aus-Final-Ahmedabad Ind vs Aus World Cup Final, अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। देश-विदेश से कई वीवीआईपी लोगों के आगमन के बीच अहमदाबाद पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का कहना है कि गुजरात पुलिस समेत अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ हम हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

फाइनल मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर तीन लेयर की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने सभी सावधानियां बरतते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने स्टेडियम के अंदर आरएएफ की टुकड़ी तैनात करने की जानकारी दी है। कमिश्नर ने बताया कि फाइनल मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स शामिल होने आ रहे हैं। इसके अलावा देश के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ आ सकते हैं। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग आएंगे। इतने बड़े आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। सुरक्षा व्यवस्था में क्राइम ब्रांच, एटीएस, आरएएफ, एसआरपी समेत अन्य एजेंसियां तैनात रहेंगी। ये भी पढ़ें..World Cup Final: टीम इंडिया की जीत लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना, फोटो रखकर किया गया अनुष्ठान

मैच के बाद रोड शो को लेकर पुलिस तैयार

पुलिस कमिश्नर मलिक ने बताया कि शनिवार शाम सुरक्षा को लेकर रिहर्सल की गई। लोगों से ज्यादा से ज्यादा मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल करने को कहा गया है, ताकि निजी वाहनों की वजह से ट्रैफिक की समस्या न हो। कमिश्नर ने कहा कि इस मैच के दौरान फर्जी टिकट का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। मैच जीतने के बाद रोड शो को लेकर लोगों की सुरक्षा के संबंध में कमिश्नर ने कहा कि मैच के बाद रोड शो को लेकर पुलिस तैयार है।

छवनी में तब्दील हुआ शहर

इसके लिए 2 हजार पुलिसकर्मी भी बाहर से बुलाए गए हैं। कमिश्नर के मुताबिक मैच के दौरान आईजी-डीआईजी 4, डीसीपी 23, आरएएफ 1, एनडीआरएफ 2, बम स्क्वॉड 10 समेत कुल 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा रासायनिक, जैविक और परमाणु हथियारों का पता लगाने की सभी व्यवस्थाएं पुलिस द्वारा की गई हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)