अहमदाबादः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खास उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने शनिवार को नाबाद अर्धशतक लगाने के साथ ही घर में 4000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। 14 महीनों के लंबे अंतराल के बाद कोहली का यह पहला अर्धशतक था। कोहली ने अपना पिछला अर्धशतक जनवरी 2022 में केप टाउन टेस्ट में बनाया था। फिलहाल विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद है।
ये भी पढ़ें..यूपी में कई IPS अफसरों का तबादला, पीयूष मोर्डिया बने लखनऊ के नये ADG जोन
विराट कोहली इसके साथ घर में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग के क्लब में शामिल हो गए है। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने 50वें मैच में यह कारनामा किया। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 94 टेस्टों में 7,216 रन के साथ सबसे आगे हैं जबकि उनके बाद राहुल द्रविड़ 70 मैच में 5598 रन, सुनील गावस्कर 65 मैचों में 5067 रन और सहवाग 52 मैचों में 4656 का नंबर आता है।
मैच की बात करें तो तीसरे दिन टीम इंडिया ने मजूबत पलटवार किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 128 रन बनाए। हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर 191 रन आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)