Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दो दिन में दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने से चूक गए। शनिवार को सिडनी टेस्ट में वह स्लिप में कैच आउट हुए और पांच रन से चूक गए। 24 घंटे बाद प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को डिफेंड करने के लिए वह आगे बढ़े और गली में कैच आउट हो गए। वह महेला जयवर्धने के बाद 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इसी के साथ ही प्रसिद्ध कृष्ण (Prasidh Krishna) 9999 टेस्ट रन पर बल्लेबाज़ को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।
Steve Smith: 10,000 रन बनाने से एक रन चुके
स्मिथ के पास अब गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 10,000 रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। बॉर्डर ने सिडनी टेस्ट से पहले स्मिथ की तारीफ की और उन्हें खेल का लीजेंड बताया।
सबसे तेज 8000 और 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
Steve Smith सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले और दूसरे सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, अपेक्षाकृत कमजोर 2023-24 सीजन के बाद शीर्ष पर पहुंचने में उन्हें उम्मीद से अधिक समय लगा है, जिसमें डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद एक ओपनर के रूप में एक संक्षिप्त कार्यकाल भी शामिल था।
One brings two! 🔥
A massive wicket for #TeamIndia, courtesy of #PrasidhKrishna & they are fighting their way back in the game! 💪#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/prSrUMjuS3
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
ब्रिसबेन और मेलबर्न में लगातार शतकों ने उन्हें कगार पर पहुंचा दिया था, लेकिन अब इंतजार और भी लंबा हो गया है। पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण कम से कम एक टेस्ट से चूक जाएंगे, जिसके बाद स्मिथ के श्रीलंका दौरे की कप्तानी करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS, 5th Test : भारत को हराकर 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगाए 2 शतक
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 2 शतक निकले। सीरीज के पहले 2 टेस्ट में स्मिथ फ्लॉप नजर आए। फिर तीसरे और चौथे टेस्ट में स्मिथ ने शतक लगाए। हालांकि, पांचवें टेस्ट में स्मिथ के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकल सकी। स्मिथ ने पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में 33 और 04 रन बनाए। स्मिथ सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 5 मैचों में 34.89 की औसत से 314 रन बनाए।
Steve Smith का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 114 मैच खेले हैं। इन मैचों की 204 पारियों में उन्होंने 55.86 की औसत से 9999 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 41 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा। स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।