खेल Featured

IND vs AUS: पूर्व कोच के निशाने पर केएल राहुल, कहा- टीम इंडिया को उपकप्तान की जरूरत नहीं

ind-vs-aus नई दिल्लीः भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय पहले ही 2-0 से बढ़त बना रखी। टीम इंडिया की कोशिश तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर होगी । बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। हालांकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए कोई नामित उपकप्तान की घोषणा नहीं की थी। लेकिन उपकप्तान कौन होगा, इसका निर्णय कप्तान रोहित शर्मा ही करेंगे। वहीं मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। शास्त्री के खराब फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर निशाना साधा है। रवि शास्त्री ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में उपकप्तान की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह विचार पहली बार में पसंद आया। शास्त्री की यह टिप्पणी तब सामने आई , जबि टीम भारतीय टीम के लिए कोई नामित उपकप्तान नहीं है। ये भी पढ़ें..T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता 21वां ICC खिताब kl-rahul दरअसल टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो टेस्ट में उप-कप्तान थे। उन्होंने तीन पारियों में 12.67 की औसत से रन बनाए हैं। जबकि शुभमन गिल अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए राहुल पर ओपनिंग स्पॉट पर बने रहने का काफी दबाव है। जिस पर निशाना साधते हुए शास्त्री ने कहा "यदि उपकप्तान प्रदर्शन नहीं करता है, तो कोई उसकी जगह ले सकता है। कम से कम उन्हें यह टैग नहीं दिया गया है। मैं घरेलू परिस्थितियों में उपकप्तान कभी नहीं चाहता। विदेशों में, यह अलग बात है।" उन्होंने कहा, "टीम प्रबंधन तय करेगा उपकप्तान कौन होगा। वे राहुल के रूप को उनकी मानसिक स्थिति को जानते हैं। वे जानते हैं कि उन्हें शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को कैसे देखना चाहिए।" शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट शो में कहा, "मैं भारत के लिए कभी उपकप्तान नियुक्त नहीं करता। मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ जाता और अगर कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ता, तो आप किसी ऐसे खिलाड़ी को चार्ज देते जो इसे संभाल सकता था।" शास्त्री ने कहा, "यहां आप मुख्य फॉर्म चाहते हैं, आप शुभमन गिल जैसा कोई खिलाड़ी चाहते हैं, जो शानदार फॉर्म में हो। वह चुनौती देगा। अब राहुल को टीम में बने रहने के लिए शानदार खेलना होगा क्योंकि वह उपकप्तान नहीं हैं।" " गिल हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी। इतना ही नहीं गिल ने अहमदाबाद में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगाया था। इसके अलावा गिल ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)