IND vs AUS, World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत का पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को पहला झटका ओपनर मिचेल मार्श के रूप में लगा। यह विकेट भले ही जसप्रीत बुमराह को मिला हो, लेकिन जिस फुर्ती से विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह कैच लिया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। कोहली के इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..IND vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, गिल की जगह ईशान करेंगे ओपनिंग
कोहली ने दिखाई गजब की फुर्ती
दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में मिचेल मार्श ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे की ओर चली गई। जहां स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए कैच पकड़ लिया। उनका कैच देखने लायक था और अब हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है। कोहली ने जैसे ही कैच पकड़ा, उन्होंने अपने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया, वहीं अन्य खिलाड़ी भी इस कैच का जश्न मनाते नजर आए।
View this post on Instagram
दूसरी ओर, मार्श को यकीन नहीं था कि वह इस तरह से कैच आउट हो गए हैं। इतना ही नहीं कोहली के इस कैच का वीडियो भी वायरल हो गया है। मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक दबदबा बनाए रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 138 रना लिए हैं। ग्रीन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि कप्तान पैट कमिंस मैक्सवेल के आउट होने के बाद अभी-अभी मैदान पर आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान),डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा,जोश हेजलवुड।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)