Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, ये विस्फोटक ओपनर...

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, ये विस्फोटक ओपनर बाहर

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने की शुरुआत में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा (Shefali Verma ) को बाहर कर दिया गया है। शेफाली वर्मा को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किया गया है।

AUS vs IND: शेफाली वर्मा और श्रेयंका पाटिल बाहर

शेफाली के अलावा श्रेयंका पाटिल भी चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाई हैं। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर रहीं आशा शोभना अभी भी बाहर हैं। जबकि पूजा वस्त्रकार को पिछली सीरीज के लिए आराम दिया गया था और वह भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं बोर्ड परीक्षाओं के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से बाहर रहने वाली विकेटकीपर ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है।

ये भी पढ़ेंः- Border-Gavaskar Trophy: क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी टीम इंडिया ? 

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज में डेब्यू करने वाली साइमा ठाकोर और तेजल हसब्निस ने भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। बल्लेबाज प्रिया पुनिया और हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया है जबकि लेग स्पिनर मिन्नू मणि और तीतास साधु को भी 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 8 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। तीसरा मैच 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

AUS vs IND: भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें