IND vs AUS, World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस हाईवोल्टेज मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 240 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
हेड और लाबुशेन ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। हेड के अलावा लाबुशेन ने भी भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 192 रन की पार्टनरशिप की। ट्रैविस हेड 137 रन बनाकर आउट हुए जबकि लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह 2 और सिराज एक विकेट लेने में सफल रहे हैं।
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मुश्किल पिच पर भारत को सिर्फ 240 रनों पर रोक दिया था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉफ शो देखने को मिला। भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना सके।
ट्रैविस हेड ने खेली 137 रनों की मैच जिताऊ शतकीय पारी
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं। वहीं 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में ट्रैविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली।
जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इसी के साथ रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए। 1983 में कपिल देव और 2011 में धोनी चैंपियन बने थे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है।
भारत -रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया– पैट कमिंस (कप्तान),एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)