खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया को मिली पहले बल्लेबाजी

IND-vs-AUS-Final IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 20 साल पहले 2003 में भी दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता था। पूरा अहमदाबाद शहर टीम इंडिया के नीले रंग में डूबा हुआ है। इस फाइनल मैच के लिए देश-विदेश से क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद में जुटे हैं। हर जगह नीला रंग नजर आ रहा है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच नंबर 5 पर होगा। यह पिच काफी कठिन है। टीम इंडिया ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था। टीम इंडिया अब खिताबी मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। ये भी पढ़ें..Ind vs Aus Final Playing XI: वर्ल्ड कप फाइनल में बदलेगी भारत की प्लेइंग-11, ये गेंदबाज होगा बाहर!

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत -रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान),एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क।

छवनी में तब्दील हुआ शहर

मैच के लिए 2 हजार पुलिसकर्मी भी बाहर से बुलाए गए हैं। कमिश्नर के मुताबिक मैच के दौरान आईजी-डीआईजी 4, डीसीपी 23, आरएएफ 1, एनडीआरएफ 2, बम स्क्वॉड 10 समेत कुल 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा रासायनिक, जैविक और परमाणु हथियारों का पता लगाने की सभी व्यवस्थाएं पुलिस द्वारा की गई हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)