Home खेल IND vs AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को मिली 91...

IND vs AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को मिली 91 रनों की बढ़त, दोहरे शतक से चूके कोहली

ind vs aus-ahemdabad-test-4rd day-lunch-gill

अहमदाबादः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 480 रन के जवाब में टीम इंडिया ने 571 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। हालांकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोहरे शतक से चूक गए। लेकिन शतक का वनवास खत्म करते हुए अपना 28वां शतक पूरा किया। कोहली ने 364 गेंदों में 186 रन बनाए। कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने भी 79 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए.

कोहली के फैंस पिछले तीन साल से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हो गया है। कोहली ने 241 गेंद में अपने शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही ही चार मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद कोहली के बल्ले से ये ऐतिहासिक पारी देखने को मिली है। कोहली ने 241 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS: कोहली के नाम हुई एक और ‘विराट’ उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पांचवें बल्लेबाज

1206 दिन बाद टेस्ट में विराट का शतक

बता दें कि कोहली के बल्ले यह टेस्ट शतक पूरे 1206 दिनों बाद निकला है। विराट ने पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान अपना पहला टी20 सेंचुरी लगाई थी। जबकि दिसंबर में लंब इंतजार के बाद वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था। अब टेस्ट में कोहली ने 3 साल के बाद 100 रनों का आंकड़ा पार किया। कोहली के इंटरनेशनल करियर का ये 28वां टेस्ट शतक हैं। इससे पहले उन्होंने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का ये 75वां शतक है।

भारतीय पारी को संभाला

मैच की बात करें तो अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम किया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए 480 रनों के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कोहली से पहले टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली थी। जबकि पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए थे। फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार हो गया है। भारत के 5 विकेट गिर चुके है। कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version