IND vs AUS , Australia playing XI for Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम व पांचवां टेस्ट सिडनी में शुक्रवार 3 जनवरी से शुरू होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
Australia playing XI: मिशेल मार्श टीम से बाहर
भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया है। वेबस्टर को मार्श की जगह शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टीम में बदलाव की पुष्टि की।
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू करने वाले वेबस्टर 469वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं। वेबस्टर ने अपने पिछले तीन प्रथम श्रेणी मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें से हाल ही में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैच में वेबस्टर नाबाद 46 रन बनाने के बाद छह विकेट भी लिए थे।
IND vs AUS: वेबस्टर करेंगे डेब्यू
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मैं ब्यू के लिए बहुत उत्साहित हूं। कमिंस ने कहा कि वेबस्टर के टीम में चयन के पीछे उनकी बेहतरीन गेंदबाजी रही है। हम पांचवें गेंदबाज के तौर पर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्यू की तेज गेंदबाजी काम आने वाली है।
ये भी पढ़ेंः- Ind vs Aus: टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित-कोहली बाहर, बुमराह बने कप्तान
बता दें कि मिशेल मार्श बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में 9, 5, 4, 2 और 0 के स्कोर बनाया है। मिशेल मार्श पिछले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 13 ओवर ही गेंदबाजी की है।
Australia playing XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, मिच स्टार्क है।