Home खेल IND vs AUS 4th Test: ख्वाजा के बाद ग्रीन ने भी जड़ा...

IND vs AUS 4th Test: ख्वाजा के बाद ग्रीन ने भी जड़ा शतक, विशाल स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

ind-vs-aus-4th-test-green

अहमदाबादः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (नाबाद 155) और कैमरुन ग्रीन (नाबाद 105) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 347 रन बना लिए हैं। लंचे के बाद ख्वाजा 155 और ग्रीन 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 180 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी पर वेटर की हत्या का आरोप, गंदे नाले में मिला था शव

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि 61 के स्कोर पर अश्विन ने हेड को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 44 गेदों में 7 चौकों की बदौलत 32 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 72 के कुल स्कोर पर लाबुशेन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। लाबुशेन सिर्फ 3 रन ही बना सके।

फिर 151 रन के स्कोर पर जडेजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 135 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 170 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड किया। हैंड्सकॉम्ब ने 17 रन बनाए।

हैंड्सकॉम्ब का विकेट गिरने के बाद ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 180 रन जोड़ चुके है। ख्वाजा 20 चौकों की बदौलत 150 और ग्रीन 15 चौकों की बदौलत 105 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2, जबकि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version