Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS 5th Test: बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी, भारत की...

IND vs AUS 5th Test: बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी, भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटी

IND vs AUS 5th Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

IND vs AUS 5th Test: भारत की खराब शुरुआत

इस मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 8वें ओवर तक दोनों ओपनर केएल राहुल (04) और यशस्वी जायसवाल (10) पवेलियन लौट गए। रोहित को मिशेल स्टार्क ने और यशस्वी को स्टोक्स ने बोलैंड ने पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया, हालांकि, 57 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बन गए।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह के हाथ में होगी टीम की कमान

India vs Australia Live Score: नहीं चला कोहली का बल्ला

विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से विफल रहे और 72 के कुल स्कोर पर सिर्फ 17 रन बनाकर बोलैंड का दूसरा शिकार बने। यहां से पंत और जडेजा ने 44 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 120 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बोलैंड ने पंत को अपना तीसरा शिकार बनाया। पंत ने 40 रन बनाए।

इसी ओवर की अगली गेंद पर बोलैंड ने नीतीश रेड्डी (00) को पवेलियन भेजकर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। संभलकर खेल रहे जडेजा भी 134 के कुल स्कोर पर 26 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 148 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने।

IND vs AUS: बोलैंड ने झटके 4 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा (03) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टार्क की गेंद पर सैम कोनस्टास को कैच थमा बैठे। अंत में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। पैट कमिंस ने इसी स्कोर पर बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। बुमराह ने 22 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 4, मिशेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लॉयन ने 1 विकेट लिया।

IND vs AUS Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया की India playing X

India playing X : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Australia playing XI: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड नाथन लियोन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें