IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम व पांचवां टेस्ट सिडनी में शुक्रवार 3 जनवरी से शुरू होगा। अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने भारतीय टीम के ‘ड्रेसिंग रूम’ विवाद पर चुप्पी तोड़ी । भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में माहौल को लेकर आ रही खबरों को खारिज करते हुए कहा कि गंभीर ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
IND vs AUS 5th Test : गंभीर ने अनबन की खबरों को किया खारिज
दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में अनबन की खबरों ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों की बड़ी हार के बाद Gautam Gambhir ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ‘बस बहुत हो गया’, उन्होंने ड्रेसिंग रूम में दिए अपने भाषण में यह बात कही। इस तरह के माहौल को अच्छा नहीं बताया गया।
IND vs AUS 5th Test: गंभीर ने क्या कुछ कहा
हालांकि सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ऐसी खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ़ एक रिपोर्ट है। यह सच नहीं है। मुझे नहीं लगता कि रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने की कोई ज़रूरत है। मैंने जो कुछ भी कहा वो सिर्फ़ ईमानदारी के कुछ शब्द थे, मैं आपको बस इतना ही बता सकता हूं। ईमानदारी बहुत ज़रूरी है। अगर आप बड़ी चीज़ें हासिल करना चाहते हैं, तो ईमानदारी बहुत ज़रूरी है।”
उन्होंने आगे कहा, “टीम सबसे पहले आती है। क्योंकि यह एक टीम गेम है और हर कोई इसे समझता है। एक खिलाड़ी और कोच के बीच बातचीत सिर्फ़ उन्हीं तक सीमित होनी चाहिए। इसी तरह, अगर ड्रेसिंग रूम में कोई बातचीत होती है, तो उसे ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रखना चाहिए।” उन्होंने कहा, ‘जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में रखती है, वह है प्रदर्शन। ईमानदारी से बोले गए शब्द और ईमानदारी महत्वपूर्ण हैं’।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI का ऐलान
क्या है पूरा मामला
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने अपने स्वाभाविक खेल के हिसाब से शॉट खेले और परिस्थितियों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि मैंने पिछले छह महीनों में आपको अपनी पसंद के हिसाब से खेलने की पूरी आज़ादी दी, लेकिन अब उन्हें यह तय करना है कि खेल के लंबे फ़ॉर्मेट में कैसे खेलना है।
रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि अगर कोई खिलाड़ी मैच से पहले गंभीर की रणनीति के मुताबिक काम नहीं करना चाहता है तो उसे ‘धन्यवाद’ कहा जाएगा। इसके अलावा गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को फिर से टीम में शामिल करने की इच्छा भी जताई।