Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़IND vs AUS, 5th Test : भारत को हराकर 10 साल बाद...

IND vs AUS, 5th Test : भारत को हराकर 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

IND vs AUS 5th Test, Highlights​: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की यह बड़ी हार है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई।

IND vs AUS 5th Test, Highlights​: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

भारत को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से हराया। हालांकि, 2024-25 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है।

बता दें कि भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। जल्द ही तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी।

इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 141 के स्कोर में सिर्फ 16 रन ही जोड़ पाई। भारत की दूसरी पारी 45 मिनट में खत्म हो गई। 162 रनों का बचाव करते हुए भारत की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। प्रसिद्ध और मोहम्मद सिराज अपनी लाइन और लेंथ में हर जगह विफल रहे और पहले तीन ओवरों में 35 रन दिए, जिसमें आठ वाइड और चार लेग-बाई शामिल थे, इसके अलावा सैम कोनस्टास ने तीन चौके लगाए।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS: ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा, लेकिन महारिकॉर्ड बनाने से चूके

IND vs AUS 5th Test: सिद्ध कृष्णा ने लिए तीन विकेट

लेकिन प्रसिद्ध ने आखिरकार अपनी गेंदबाजी सही की और आक्रामक दिख रहे ओपनर सैम कोनस्टास को 22 रन पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 52 रन पर पहुंचा ही था कि प्रसिद्ध ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ प्रसिद्ध कृष्णा का तीसरा शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 100 रन की जरूरत थी और उसके तीन विकेट गिर चुके थे। टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काम ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने किया। लंच के बाद दोनों ने सिंगल और डबल लेकर कई कमजोर गेंदों पर अटैक किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104 पर पहुंच गया था। जीत के लिए सिर्फ 58 रन चाहिए थे। इसी बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर उस्मान ख्वाजा विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। ख्वाजा ने 45 गेंदों पर 41 रन बनाए। जिसमें 3 चौके शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें