Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeगैलरीवीडियोIND vs AUS: कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर हुई...

IND vs AUS: कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर हुई तीखी नोक-झोंक, देखें वीडियो

IND vs AUS, Virat Kohli vs Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने तूफानी अर्धशतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को शानादर शुरुआत दिलाई।

IND vs AUS: कोहली से भिड़े सैम

लेकिन अपने पहले ही मैच में सैम टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ गए। विराट और सैम के बीच मैदान पर ही तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह घटना 10वें ओवर के दौरान तब हुई जब ओवर खत्म होने के बाद कोहली और कोंस्टास पिच पर दोनों के कंधे भिड़ गए।

इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई। हालांकि अंपायर ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख जा सकता है कि कोंस्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन कोहली, जो पिच के बाहर से गेंद को हाथ में लेकर आ रहे थे, कोंस्टास से टकरा गए।

Virat Kohli vs Sam Konstas: कोहली पर लगा जुर्माना

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विराट कोहली को ICC आचार संहिता (CoC) के अनुच्छेद 2.12 का दोषी पाया गया है। सैम को कंधा मारने के लिए उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।

IND vs AUS : सैम ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक

गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास ने काफी तेजी से रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए इस युवा खिलाड़ी को आउट करना काफी मुश्किल रहा। खास तौर पर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

सैम ने बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। पहली पारी में सैम 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक से पहले वह रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। स्वीट स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें