खेल Featured

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, उस्मान ख्वाजा ने जड़ा भारत के खिलाफ पहला शतक

ind-vs-aus-4th-test-live-update अहमदाबादः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104 नाबाद) और कैमरुन ग्रीन (49 नाबाद) की बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन 90 ओवर में 255/4 रन बना लिए। पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। उन्होंने अपने धैर्य, टेंपरामेंट और स्पिन खेलने की क्षमता की बदौलत दिखाया कि वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ एशियाई सरजमीं के बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर यह दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले घंटे में उनके सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शुरूआत दी। हालांकि दूसरे घंटे में भारत ने दो विकेट निकालकर वापसी के संकेत दिए। दूसरे सत्र में जब भारत को कोई विकेट नहीं मिला तो फिर लगा कि यह दिन ऑस्ट्रेलिया का है। टी के बाद भारत ने जरूर दो विकेट लिए लेकिन कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर ख्वाजा ने यह सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन आगे रहे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। ये भी पढ़ें..Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, सोशल मीडिया पर जता रहे दुख इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हैड और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। लेकिन अश्विन और शमी ने एक-एक विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। मजबूत ओपनिंग साझेदारी के बाद अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई जब ट्रेविस हैड (32) अश्विन की गेंद को मारने की कोशिश में मिड आन पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए। शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया। लाबुशेन तीन रन ही बना सके। 27 और दो रन पर नाबाद थे। लंच के बाद, यह श्रृंखला का पहला बिना विकेट वाला सत्र था, ख्वाजा ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ा, जो बल्लेबाजों के अनुकूल थे और खराब गेंदों का फायदा उठाया। जैसे रवींद्र जडेजा की खराब गेंदों को ख्वाजा ने बाउंड्री के लिए भेजा। दूसरी ओर स्मिथ ने बहुत सावधानी से खेला और विभिन्न प्रकार के शॉट के माध्यम से रन बनाए। ख्वाजा ने अपना 22वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, जब उन्होंने मोहम्मद शमी को दूसरे स्लिप में चौका लगाया। आस्ट्रेलिया के पक्ष में सत्र प्राप्त करने और भारत पर दबाव बनाने के लिए वह और स्मिथ क्रमश: 65 और 38 रन बनाकर नाबाद रहे। ख्वाजा ने सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और स्टीव स्मिथ के साथ नाबाद 77 रन की साझेदारी की, जिससे आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन चाय तक 62 ओवर में 149/2 रन बना लिए। चाय के बाद, 149/2 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही दो बड़े झटके लगे। जडेजा ने स्मिथ (38) को बोल्ड किया, तो पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) को शमी ने चलता किया। 70.4 ओवर में आस्ट्रेलिया के 170 रन पर चार विकेट गिर गए। इस बीच, छठे नंबर पर आए ग्रीन ने ख्वाजा का साथ दिया और आस्ट्रेलिया के लिए तेज गति से रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों पर दोनों ही हावी रहे। इस दौरान, उमेश और शमी की ढीली गेंदों पर ग्रीन ने एक के बाद एक बाउंड्रियां लगाई। दिन का खेल खत्म होने से पहले ख्वाजा ने 246 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ख्वाजा (104 नाबाद) और कैमरुन ग्रीन (49 नाबाद) 85 रन की अटूट साझेदारी कर वापस लौटे है। कल का दिन भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)