Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट, जानें वजह

0
40

 

dharamsala- cricket-stadium
मुंबईः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला (dharamsala cricket stadium) में इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। अब 01 मार्च से यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बीसीसीआई दी गई जानकारी के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होने वाला था। जिसे अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। क्योंकि धर्मधाला (dharamsala cricket stadium) में काफी सर्दी है और आउटफील्ड में पर्याप्त घास भी नहीं है, जिसे पूरी तरह से मैदान को तैयार करने में कुछ समय लगेगा, इसी कारण से मैच को इंदौर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें..‘भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे’, सिडनी में बोले विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मानसून की शुरुआत से ही पिच समेत पूरे आउटफील्ड को तैयार करने का काम शुरू कर दिया था। इस पर काम भी तेजी से हुआ, लेकिन मैदान का एक हिस्सा अभी तक खेलने लायक नहीं हो सका है। BCCI ने निरीक्षण करने के बाद इंदौर शिफ्ट करने का फैसला लिया। धर्मशाला मैदान (dharamsala cricket stadium) की बात करें तो इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। जो 2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। धर्मशाला का स्टेडियम न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक है।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी और चार मैचों की श्रृंखला में अब 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली और तीसरा मैच 1 से 5 मार्च तक इंदौर और चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)