Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया को मिली 88 रनों की अहम...

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया को मिली 88 रनों की अहम बढ़त, भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत

ind-vs-aus-indor-test

इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। ख्वाजा के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 और उमेश यादव व रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में भारत की खराब शुरूआत हुई है। भारत के तीन बल्लेबाज रोहित, शुभमन गिर और विराट कोहली आउट होकर पावेलियन लौट चुके है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 34 रन पीछे है। वहीं भारत पर हार का संकट मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें..Varanasi: नकली दवाएं सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 7.5 करोड़ फेक दवाइयों के साथ सरगना गिरफ्तार

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि दूसरे विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने 96 रन जोड़े। 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद जडेजा ख्वाजा को पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। फिर जडेजा ने 146 के स्कोर पर स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। ख्वाजा ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

 इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। 186 के कुल स्कोर पर अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (19) को अय्यर के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई पूरी टीम 197 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 6 विकेट केवल 11 रनों पर गिर गए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 और उमेश यादव व रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिया।

ind vs aus-umesh-yadav

भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी

इससे पहले भारत की पहली पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए। इससे पहले पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। लेकिन 27 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया।

चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जडेजा 4 रन बनाकर चलते बने। जबकि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि विराट कोहली कुछ संघर्ष किया लेकिन 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टीक नहीं और भारत की पहली पारी 109 रनों सिमट गई। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन लियोन ने 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें