IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा। इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं। एक मैच चेज़ करने वाली तो दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे
खास बात यह भी यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टी20 मैच खेला जा चुका है। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। अब टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने पर होंगी। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही दो मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।
ये भी पढ़ें..Uttarkashi tunnel collapse: रेस्क्यू का आज 17वां दिन, जल्द बाहर आएंगे मजदूर, 50 मीटर से ज्यादा ड्रिलिंग पूरी
इतिहास रचने से एक कदम दूर भारतीय टीम
भारतीय टीम की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने अब तक 135 मैच जीते हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में भी हरा देती है तो यह उसकी टी20 में 136वीं जीत होगी। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया फिलहाल पाकिस्तान की बराबरी पर है। पाकिस्तान ने अब तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच भी जीते हैं।
बिना पैसे खर्च किए यहां फ्री में देखें मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला ‘स्पोर्ट्स-18’ और ‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ टीव चैनल्स पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)